ब्रेकिंग……. पेंशनधारियों के पेंशन भुगतान सुनिश्चित करने हेतू 5 जुलाई एवम 12 जुलाई को प्रखंडों में लगेगा विशेष शिविर।……डीएम ने सभी बीडीओ को पत्र जारी कर दिए निर्देश…… सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पुराने पेंशनधारियों जिन्हें पूर्व में भुगतान हो रही थी परंतु वर्तमान में भुगतान नही मिल रहा है,उन सभी को पेंशन भुगतान सुनिश्चित करने हेतू जिले के सभी प्रखंडों में विशेष अभियान के तहत शिविर का आयोजन 5 जुलाई एवम 12 जुलाई को होगा।गौरतलब हो कि ऑनलाइन प्रविष्टि में त्रुटियों के कारण,बैंक खाता को अपलोड करने,गलत खाता नंबर आदि कई कारणों से पेंशनधारियों का भुगतान बंद हो गया है,उन सभी का निष्पादन ऊक्त शिविर में किया जाएगा। सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियो को भी डीएम ने निर्देश दिया है कि शिविर के दिन अपने अपने प्रखंडों का अनुश्रवण कर अपना प्रतिवेदन जिला मुख्यालय में उपलब्ध करवाएंगे।डीएम ने कहा है कि शिविर में शत प्रतिशत त्रुटियों का निराकरण कर पेंशन भुगतान सुनिश्चित करे,अन्यथा अगर बाद में त्रुटि संज्ञान में आती है तो संबंधित बीडीओ पर जबाबदेही तय कर करवाई की जाएगी।