जीला स्वास्थ्य समिति के कार्यालय परिसर में पौधरोपण कर डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह ने 70 वां वन महोत्सव की औपचारिक शुरुआत किया। डीएम ने आम,बेल,जामुन सहित कई फलदार पौधों को स्वयं लगाया।गौरतलब हो कि जिले में बाढ़ की विभीषिका के कारण वन महोत्सव की औपचारिक शुरआत नही हो पाई थी,परंतु वृक्षारोपण का कार्य डीएम ने सेल्फी विथ प्लांट कार्यक्रम के तहत पिछले माह से शुरू हो गयी थी।डीएम ने बताया कि अभी तक 2 लाख से अधिक पौधे मनरेगा के तहत लगाए गए है।उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भी जिले में रिकॉर्ड पौध रोपण किया गया था,और जिले को पुरस्कृत भी किया गया था।डीएम ने कहा कि पूरे जिले में अभियान चलाकर लाखो पौधे लगाए जाएंगे।उन्होंने कहा कि पौधे लगाने के लिए अलग-अलग विभागों को जगह चिन्हित करने के लिए जबाबदेही दी गयी है।इस अवसर पर डीएफओ,सीतामढ़ी,सिविल सर्जन डॉ रविन्द्र कुमार,डीपीआरओ परिमल कुमार,डीसीएम समरेंद्र कुमार सहित कई पदाधिकारी उपस्थिय थे।