Monday, March 20, 2023
Home Uncategorized डीएम ने दीप प्रज्वलित कर पोषण माह का किया शुभारम्भ

डीएम ने दीप प्रज्वलित कर पोषण माह का किया शुभारम्भ

प्रेस रिलीज……03-09-2019…. डीएम ने दीप प्रज्वलित कर पोषण माह का किया शुभारम्भ……..कहा पोषण माह को दिया जाएगा जनांदोलन का रूप।…..सभी सहयोगी विभागों को आपस में बेहतर तालमेल कर पोषण माह को सफल बनाने का दिया निर्देश।…… सीतामढ़ी……” आज मैं भारत के बच्चो,किशोरों और और महिलाओं को कुपोषण मुक्त स्वस्थ और मजबूत करने का वचन देता हूँ। राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान मैं हर घर तक सही पोषण का संदेश पहुँचाउगा। मैं पोषण अभियान को एक देश व्यापी जन आंदोलन बनाऊंगा।हर घर, हर विधलाय,हर गाँव, हर शहर में सही पोषण की गूंज उठेगी।इस जन आंदोलन से मेरे भारतीय भाई और बहन और सब बच्चे स्वस्थ होंगे और पूरी क्षमता प्राप्त करेंगे।यह मेरी प्रतिज्ञा है।ऊक्त शपथ डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित पोषण माह की शुभारम्भ करने के उपरांत उपस्थित सभी विभागों के पदाधिकारियो को दिलाई। उन्होंने कहा कि सही पोषण से देश रोशन होगा।डीएम ने कहा कि जन आंदोलन का रूप देकर ही पोषण माह को सफल बना सकते है। इसके पूर्व उन्होंने पावर प्रजेंटेशन के द्वारा उपस्थित विभिन्न विभागों
के पदाधिकारियो को पोषण माह के दौरान उनके उत्तरदायित्व एवम कर्तव्य के बारे में व्यापक प्रकाश डाला।डीएम ने कहा कि पोषण माह के लिए बनाई गई कार्ययोजना के अनुसार सभी संबंधित विभाग पूरी गंभीरता के साथ अपने अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करेगे। उन्होंने कहा कि पोषण माह के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मी एवम पदाधिकारी विशेषकर धरातल पर उत्कृष्ट कार्य करने वालो को संम्मानित किया जाएगा। डीएम ने कहा कि शिक्षा,स्वास्थ्य एवम आईसीडीएस की विशेष जबाबदेही होगी पोषण माह की सफलता के लिए। ऊपरी आहार इस वर्ष की थीम है।डीएम ने घर-घर भ्रमण पर भी विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि पोषण माह की सफलता के लिए विभिन्न गतिविधियो का जो कलेंडर तैयार किया गया है उसको पूरी गंभीरता के साथ ससमय लागू किया जाएगा। गौरतलब हो कि पूरे माह प्रतिदिन किस विभाग को क्या कार्क्रम करना है,उसकी कलेंडर तैयार किया गया है। 28 सितंबर को सभी प्रखंडों में पोषण मेला का आयोजन होगा। 29 को योगा दिवस का आयोजन होगा।30 सितंबर को जिला स्तर पर पोषण मेला आयोजित किया जाएगा। 27 को हस्ताक्षर अभियान चलेगा। ऊक्त कार्यक्रम में एसडीओ मुकुल कुमार गुप्ता, सिविलसर्जन सीतामढ़ी,रविन्द्र कुमार, डीपीओ,आईसीडीए शंभु कुमार,डीपीआरओ परिमल कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी,जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी,सभी सीडीपीओ,सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

5 कारें जो बन सकती हैं आपकी पहली पसंद: माइलेज, मेंटेनेंस से सेफ्टी रेटिंग तक, आपके बजट पर खरी उतरेंगी ये कारें; अभी ट्राइबर...

5 कारें जो बन सकती हैं आपकी पहली पसंद: माइलेज, मेंटेनेंस से सेफ्टी रेटिंग तक, आपके बजट पर खरी उतरेंगी ये कारें;...

महंगाई का मार: इस महीने अब तक 7वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 103.54 और डीजल 92.12 रुपए पर पहुंचा

महंगाई का मार: इस महीने अब तक 7वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 103.54 और डीजल 92.12 रुपए पर...

RBI की मॉनेटरी पॉलिसी LIVE: रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव, रेपो रेट 4% पर और रिवर्स रेपो रेट 3.35%...

RBI की मॉनेटरी पॉलिसी LIVE: रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव, रेपो रेट 4% पर और रिवर्स रेपो...

लालू की पाठशाला: पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा- आंदोलन करो-जेल भरो, मुकदमा से मत डरो

लालू की पाठशाला: पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा- आंदोलन करो-जेल भरो, मुकदमा से मत डरो   सार लालू प्रसाद मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के...

Recent Comments