Riporting by ravi kumar sitamarhi
प्रेस रिलीज…दिनाँक 6-9-2019……..जल,जीवन और हरियाली लाएगी चारो ओर खुशहाली-डीएम…………….डीएम ने समाहरणालय में जल,जीवन और हरियाली योजना को लेकर बैठक किया…… सीतामढ़ी……. डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने जल, जीवन एवम हरियाली योजना को लेकर समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में बैठक किया। डीएम ने जल, जीवन,हरियाली अभियान के संदर्भ में बिजली की बचत एवम उपयोग को लेकर कार्यपालक अभियंता विधुत को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने इसके लिए व्यापक जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि विधुत उपभोगताओं को यह बताए कि बिजली का उपयोग आवश्यकता अनुसार ही करे।घर से बाहर निकलते समय बिजली के बल्ब/पंखा आदि को जरूर बंद कर दे। उन्होंने कहा कि सरकारी भवनों में भी बिजली के बचत हेतू अभियान चलाया जाएगा।उन्होंने नगर परिषद एवम नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि स्ट्रीट लाइट या बिजली के पोल पर लगाये गए बल्ब ससमय बंद हो जाये,दिन में किसी भी हाल में पोल पर लाइट नही जलना चाहिये। उन्होंने जल संरक्षण ,पौध रोपण कार्यक्रम को युद्धस्तर पर चलाने की भी बात कही और सभी संबंधित पदाधिकारियो को इन संबंध में कई निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी अधिकारी अपने कार्यालय परिसर में पौधे लगाए साथ कि अपने कार्यालय के अंदर चैम्बर आदि तक मे छोटे-छोटे गमले रखे। डीएम ने उपस्थित सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियो से जल जीवन हरियाली अभियान के विभिन्न कार्यक्रमो पर विस्तार से चर्चा किया। उन्होंने इस योजना अंतर्गत 2 अक्टूबर 2019 से प्रारंभ की जाने वाली योजनाओ के संबंध में विभागवार संमीक्षा भी किया।उन्होंने डीएफओ को निर्देश दिया कि पौधरोपण में जापानी तकनीक का प्रयोग करे।प्लास्टिक के थैले का उपयोग हरहाल में बंद करने एवम कपड़ा,जुट आदि के थैले का उपयोग करने हेतू भी जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया। जल संरक्षण हेतू आमलोगों में जागरूकता चलाने का डीएम द्वारा निर्देश दिया गया।जिले में तालाब,कुआँ, टयूब वेल,चेक डैम,सोख्ता आदि की स्थिति एवम संभावना पर भी व्यापक विचार विमर्श किया। ऊक्त बैठक में डीडीसी प्रभात कुमार,एडीएम मुकेश कुमार,डीएफओ सीतामढ़ी,जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रभात कुमार, सभी तकनीकी विभागों के अभियंता,सभी कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद एवम नगर पंचायत आदि उपस्थित थे।
