डॉ रणजीत कुमार सिंह ने देर रात तक आपदा की आपात बैठक कर जिले में बाढ़ की स्थिति एवम चलाये जा रहे राहत कार्यो का समीक्षा किया। डीएम ने निर्देश दिया कि राहत राशि सभी पात्र पीड़ित परिवारों तक पहुँचे ,इसे हर हाल में सुनिश्चित करे।डीएम ने कहा कि पंचायत स्तरीय आपदा अनुश्रवण सह निगरानी समिति में अध्यक्ष वर्तमान मुखिया होंगे।सदस्य के रूप में विगत चुनाव में सेकंड आये मुखिया उम्मीदवार अथवा निकटतम प्रतिद्वंदी,पंचायत वार्ड के सदस्य गण,सभी राजनीतिक दलों के एक एक प्रतिनिधि,पंचायत समिति के सदस्य जो पंचायत क्षेत्र के निवासी हो,पंचायत सेवक या राजस्व कर्मचारी होंगे।