Riporting by ravi kumar sitamarhi

डीएम ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के द्वारा सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियो से मुहर्रम को लेकर विधिव्यवस्था का किया संमीक्षा। उन्होंने प्रखंडवार विधिव्यवस्था का अपडेट लिया। डीएम ने निर्देश दिया कि सभी प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी, दंडाधिकारी एवम पुलिस बल अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर बने रहेंगे। सभी गश्ती दल लगातार गश्ती करते हुए स्थिति पर अपनी नजर बनाए रखगे,साथ ही गश्ती दल दंडाधिकारि गश्ती के दौरान अपने-अपने क्षेत्र के स्टैटिक दंडाधिकारियों एवम पुलिस बल का भी जायजा लेंगे। डीएम ने कहा कि निर्धारित रुट पर ही जुलूस निकले इसे हर हाल में सुनिश्चित करेंगे। किसी भी हाल में डीजे नही बजना चाहिये। जुलूस के दौरान यह सुनिश्चित कर ले कि जुलूस में समिति के जबाबदेह लोग हो। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखेंगे और अगर सोशल मीडिया पर सामाजिक सदभाव बिगाड़ने वाले या अपवाह फैलाने वाले पोस्ट दिखे तो तुरंत अपने वरीय पदाधिकारी सहित जिला साइबर सेल को खबर कर दे। उन्होंने सभी बीडीओ को आज डीजीपी एवम अपर मुख्य सचिव के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विधिव्यवस्था की संमीक्षा के दौरान दिए गए निर्देश के आलोक में भी कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उपस्थित एसपी अनिल कुमार ने भी विधिव्यवस्था से संबंधित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।