Sunday, April 2, 2023
Home Uncategorized डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह ने मेथोरा गाँव पहुँच कर खुद से...

डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह ने मेथोरा गाँव पहुँच कर खुद से रोड का अवलोकन किया। और इसे अंधविस्वास बताकर रोड चालू करवाया

ब्रेकिंग….डीएम अपने अधिकारीयो एवं अभियंता के साथ पहुँचे डूमरा प्रखण्ड के मेथौरा गाँव….. अन्धविश्वाश का हुआ पटाक्षेप……डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह ने मेथोरा गाँव पहुँच कर खुद से रोड का अवलोकन किया।उन्होंने उन्होंने रोड के ऊपर उठने एवम फैलने के वैज्ञानिक कारणों को जाना।बाद में डीएम ने स्थानीय ग्रामीणों एवम जनप्रतिनिधियों को बुलाकर उन्होंने रोड को लेकर उत्पन्न सभी प्रकार की भ्रांतियों एवम अन्धविश्वाश का खंडन किया।गौरतलब हो की जिले में आई बाढ़ के बाद डूमरा प्रखण्ड के मेथौरा ग्राम के पास रोड को ऊपर उठने एवम फैलने को लेकर कई प्रकार की भ्रांतियां,अपवाह एवम अंधविश्वास बड़ी ही तेजी से फैल रही थी।कई अन्धविश्वाशी लोग इसे दैविक प्रकोप मानकर पूजा-पाठ आदि करवाने लगे थे,जिससे अन्धविश्वाश एवम अपवाह तेजी से फैल रहा था। लोगो मे डर का वातावरण भी बन रहा था।डीएम ने इसे गंभीरता से लेकर पथनिर्माण विभाग के पदाधिकारियो एवम अनुमण्डल पदाधिकारी सदर के साथ मेथौरा ग्राम पहुँचे।उन्होंने ने ग्रामीणों एवम स्थानिय जनप्रतिनिधियों को को इसके वैज्ञानिक कारणों के बारे में बताया।उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण जलजमाम लगातार रहने से गैप वाले स्थान में काफी पानी जमा हो गया है,जिसके कारण दिन में कड़ी धूप होने पर सड़क के गैप एवम पानी जमाम वाले स्थान पर अत्यधिक गर्म क्षेत्र का निर्माण होने के कारण तेजी से जलवाष्प बनने लगता है,वाष्प के दवाब के कारण सड़क उठने लगती है। जिस दिन ज्यादा गर्मी होती है तो उस दिन ज्यादा सड़क उठता है।रात में सड़क सामान्य रहती है।गैस का चैम्बर बन गया है।उन्होंने कहा कि वर्तमान में सड़क को चालू करवा दिया गया है।डीएम ने बताया किआज रात में ही प्रभावित स्थान पर खुदाई कर बन चुके गैस के चेम्बर को खत्म कर दिया जाएगा और उस जगह पर नए रोड का निर्माण शुरू किया जाएगा। डीएम ने ग्रामीणों एवम स्थानीय जनप्रतिनिधियों से स्पष्ट शब्दों में कहा कि रोड के संबंध में किसी भी प्रकार की भ्रांति या अन्धविश्वाश नही पाले, एवम दूसरे को भी इसकी वैज्ञानिक कारणों को बताकर रोड के संबंध में उत्पन्न भ्रांतियों को दूर करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

5 कारें जो बन सकती हैं आपकी पहली पसंद: माइलेज, मेंटेनेंस से सेफ्टी रेटिंग तक, आपके बजट पर खरी उतरेंगी ये कारें; अभी ट्राइबर...

5 कारें जो बन सकती हैं आपकी पहली पसंद: माइलेज, मेंटेनेंस से सेफ्टी रेटिंग तक, आपके बजट पर खरी उतरेंगी ये कारें;...

महंगाई का मार: इस महीने अब तक 7वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 103.54 और डीजल 92.12 रुपए पर पहुंचा

महंगाई का मार: इस महीने अब तक 7वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 103.54 और डीजल 92.12 रुपए पर...

RBI की मॉनेटरी पॉलिसी LIVE: रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव, रेपो रेट 4% पर और रिवर्स रेपो रेट 3.35%...

RBI की मॉनेटरी पॉलिसी LIVE: रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव, रेपो रेट 4% पर और रिवर्स रेपो...

लालू की पाठशाला: पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा- आंदोलन करो-जेल भरो, मुकदमा से मत डरो

लालू की पाठशाला: पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा- आंदोलन करो-जेल भरो, मुकदमा से मत डरो   सार लालू प्रसाद मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के...

Recent Comments