डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह ने जिला स्वास्थय समिति के कार्यालय का निरीक्षण किया।उन्होंने स्वास्थ्य समिति के कार्यलय का रंग-रोगन आदि का निर्देश दिया।डीएम ने निर्देश दिया कि आशा के सभी रिक्त पदों पर चयन की प्रक्रिया अविलम्ब शुरू करे।गौरतलब हो कि जिले में लगभग 500 से अधिक आशा के पद रिक्त पड़े है। डीएम ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया की दिव्यांगजनो को सहजता के साथ दिव्यांगता की जाँच कर उनको प्रमाणपत्र उपलब्ध कराए। डीएम ने निर्देश दिया कि बिहार सरकार द्वारा उपलब्ध सुगम वाहन में सुनने एवम बोलने में जो दिव्यांग है,उनकी जाँच की व्यवस्था है,इसलिये ऐसे दिव्यांगजनों को प्रतिदिन एक निश्चित समय निर्धारित कर उनकी दिव्यांगता की जाँच करवाये,और उसी जाँच रिपोर्ट के आधार पर मेडिकल टीम जाँच प्रमाणपत्र देगी। इसके अतिरिक्त डीएम ने कहा कि प्रखंडों में कैम्प लगाकर दिव्यांगजनो की जाँच कर प्रमाण पत्र बनाने का कार्य करे।