ब्रेकिंग…….डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह ने समाहरणालय में जल जमाव एवम नदियो में डूबने के कारण 9 मृत लोगो के परिजनों को चार-चार लाख की राहत राशि का चेक दिया। गौरतलब हो कि आज सुबह ही डीएम ने एडीएम अवधेश राम को निर्देश दिया था कि मृतकों के परिजनों को शाम तक राहत राशि प्रदान करे।इसके पूर्व दो मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपया दिया जा चुका है।इस प्रकार अब तक प्रशासन ने 11 मृतकों के परिजनों को 44 लाख रुपये की राहत राशि उपलब्ध करा चुकी है।मृतिका मो0 अंसारुल मंसूरी,आरती कुमारी,अभिषेक कुमार,अमित मुखिया, रिजवाना खातून सहित 11 मृतकों के निकटतम परिजनों को कुल 44 लाख रुपया राहत राशि प्रदान किया गया।