Reporting by Ravi Kumar 9931269711
ब्रेकिंग….डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह ने प्रशिक्षित 200 आपदा मित्रो के साथ किया बैठक।पावर पॉइन्ट प्रजेंटेशन के द्वारा जिले में त्वरित राहत कार्य चलाने,त्वरित बचाव,बाढ़ खत्म होने के बाद संभावित बीमारियों से बचाव आदि को लेकर विस्तृत कार्य योजना के सबंध में बताया गया।आपदा मित्रो की टोली में 55 सदस्यीय महिला ब्रिगेड भी है।बैठक के बाद सभी को डीएम ने अपने अपने क्षेत्रों में रवाना किया। डीएम ने कहा कि अच्छे कार्य करने वाले आपदा मित्रो को चिन्हित कर 11000 रुपये पुरस्कार की राशि भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा उन्हें प्रशस्तिपत्र भी दिया जाएगा।