Reporting by Ravi Kumar 9931269711
ब्रेकिंग-डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह द्वारा समाहरणालय कार्यालय कक्ष में चमकी बुखार (AES)से मृत सीतामढ़ी के 2 बच्चों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 4-4 लाख रुपए का अनुदान दिया गया-
1.नितु कुमारी,
उम्र-4 वर्ष,
पिता- श्री लक्षमण महतो,
ग्राम-गिद्धा फुलवरिया,
अंचल-रुणिसैदपुर,
सीतामढ़ी,
2.रिज़वान-3 वर्ष 6माह,
पिता-निजमद्दीन,
ग्राम-मौना,
अंचल-रुणिसैदपुर,
सीतामढ़ी।इनकी मृत्यु मुज्जफरपुर में हुई थी।