Reporting by Ravi Kumar 9931269711
ब्रेकिंग-डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह के निर्देश पर सीतामढ़ी महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवम खेलकूद कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर अनुमण्डल पदाधिकारी की अध्यक्षता में अनुमण्डल कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में 28 एवं 29 जून को सीतामढ़ी महोत्सव के अवसर पर भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूप-रेखा तैयार की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय कलाकार के चयन हेतू 25 जून को हेलेन्स स्कूल में ऑडिशन होगा,जिसके लिए पाँच सदस्यीय चयन समिति बनाई गई है।भारत के प्रसिद्ध हास्य कवियों की प्रस्तुति होगी,वही वॉली वुड के कलाकार को भी बुलाया जाएगा। बंगाल के प्रसिद्ध 70 कलाकारों का दल अपनी लगभग डेढ़ घंटे की प्रस्तुति से सबका मन मोह लेगा।इसके अतिरिक्त जिले के वैसे कलाकार जिन्होंने जिले या राज्य के बाहर जाकर अपना नाम रौशन किया है,उन्हें भी आमंत्रित किया जाएगा।28 जून को प्रातः 6 बजे विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा,जिसमे हजारों की संख्या में लोग भाग लेंगे।रैली में कई स्कूल के प्रसिद्ध बैंड शामिल होंगे,वही रैली के प्रतिभागियो को टी शर्ट भी दिया जाएगा। सीतामढ़ी महोत्सव के अवसर पर पुनोरा में ही खेलकूद प्रतियोगित का भी आयोजित होगा। बैठक में डीपीआरओ परिमल कुमार,एनडीसी प्रभात कुमार,डीआईओ मुकेश कुमार,डीसीएलआर ब्रजेश कुमार ,डीपीओ शैलेन्द्र कुमार,केशव आनंद,नवनीत कुमार आदि उपस्थित थे।