Riporting by ravi kumar sitamarhi

डीएम के निर्देश के आलोक में डीपीआरओ परिमल कुमार की अध्यक्षता में सभी पोर्टल न्यूज़ एवम सोशल मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी सोशल मीडिया प्रतिनिधियों को सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में उनके उत्तरदायित्व के बारे में बताया गया।उन्हें बताया गया कि कोई भी ऐसा पोस्ट न डाले या शेयर न करे जिससे सामाजिक समरसता बिगड़ने की संभावना उत्पन्न होती हो,या विधिव्यवस्था बिगड़ने की संभावना हो।उन्होंने कहा कि जिले के अधिकांश सोशल मीडिया अपनी सकारात्मक भूमिका निभा रही है। कुछ चंद लोग ही ऐसे है जो कभी-कभी बिना कुछ सोचे गलत पोस्ट डाल देते है,जिसके कारण विधिव्यवस्था सहित जिले के सामाजिक समरसता पर प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगो को चिन्हित किया जा रहा है और उनपर आईटी एक्ट के तहत करवाई होगी। डीपीआरओ ने जिले में शांति,भाईचारा, सामाजिक सौहाद्र सहित आमजन की योजनाओं को जन-जन तक पहुचाने के लिए सोशल मीडिया के सकारात्मक सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया। सभी उपस्थित सोशल मीडिया के प्रतिनिनिधियो ने एक स्वर में भरोसा दिलाया कि उनका सकारात्मक सहयोग हमेशा मिलता रहेगा।