सीतामढ़ी ब्रेकिंग…..डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने समाहरणालय के विभिन्न शाखाओं का किया औचक निरीक्षण।उन्होंने सामान्य शाखा,निर्वाचन शाखा,पंचायती राज शाखा,नजारत शाखा सहित समाहरणालय के कई शाखाओं का निरीक्षण किया। साफ-सफाई को लेकर लगाई फटकार। कई बाहरी लोगों को देख कर हुई काफी नाराज।उस समय डीएम काफी नाराज हुई जब उपस्थित बाहरी लोगों से पूछा कि आपलोग क्यो आये है,इसपर कई लोग भागने लगे। डीएम ने काफी नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि समाहरणालय परिसर अनावश्यक लोग नही रहे,इसे हर हाल में सुनिश्चित करे।उन्होंने सामान्य शाखा में मोबाइल पर मशगूल परिचारी को आड़े हाथों लेते हुए उसे फटकार लगाई और संबंधित पदाधिकारी को उससे स्पस्टीकरण पूछने का निर्देश दिया। उन्होंने लगभग सभी शाखाओं को कार्यलय कार्य संस्कृति में सुधार लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मैं शीघ्र ही पुनः सभी शाखाओं का निरीक्षण करूंगा ।
