ब्रेकिंग……. डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत पाँच लाभुकों को एक-एक लाख का फिक्स डिपॉजिट जमा का प्रमाणपत्र दिया।………डीएम से मिलकर काफी खुश दिखे नव विवाहित जोड़े।……………………सीतामढ़ी…… सरकार की अंतरजातीय विवाह को प्रोत्साहित करने वाली योजना के तहत डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने जिले के पाँच लाभुकों को एक-एक लाख रुपये का फिक्स डिपॉजिट प्रमाण पत्र दिया।उन्होंने सभी को बधाई देते हुए उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना भी किया। ग्राम गिरमिषानी,वार्ड नंबर 7,डूमरा की लाभार्थी अर्चना भारती,पति दीपक कुमार,रामनागरा वार्ड नंबर 5 ,रीगा की ज्योति स्नेहा,पति विकास कुमार,मिरचाइ पट्टी,सीतामढ़ी की स्नेहा कुमारी,पति धर्मवीर,लोहडीह, डूमरा की गुड्डी कुमारी,पति मुकेश कुमार, मदनपुर टोला ठानगर,परसौनी को अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत तीन वर्षीय फिक्स डिपॉजिट जमा प्रमाणपत्र दिया गया।गौरतलब हो कि सभी फिक्स डिपॉजिट लड़कियों के ही नाम पर किया जाता है। इस अवसर पर डीडीसी प्रभात कुमार,डीपीआरओ परिमल कुमार,सहायक निर्देशक ,सामाजिक सुरक्षा निजू राम आदि उपस्थित थे।
