Riporting by ravi kumar 9931269712
डीएम ने सभी सीओ के साथ बैठक कर दाखिल-खारिज सहित कई विषयों पर किया संमीक्षा…….दाखिल-खरिज निष्पादन में खराब प्रदर्शन को लेकर सोनवर्षा सीओ को स्पस्टीकरण के साथ वेतन बंद करने का दिया निर्देश……..नानपुर सीओ से भी पूछा स्पष्टीकरण।………….डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने समाहरणालय सभा कक्ष में सभी सीओ एवम सीआई के साथ बैठक कर दाखिल-खारिज,न्यायालय में लंबित वादों,भूमि विवाद,अतिक्रमण,आपदा आदि विषयों पर गहन संमीक्षा किया।डीएम ने ऑनलाइन दाखिल-खारिज की लंबित आवेदनों की संमीक्षा के क्रम में सोनवर्षा सीओ द्वारा निष्पादन में बहुत ही खराब प्रदर्शन को लेकर काफी नाराजगी प्रकट करते हुए स्पष्टीकरण के साथ-साथ वेतन बंद करने का निर्देश दिया है।उन्होंने नानपुर के सीओ को भी खराब प्रदर्शन को लेकर असंतोष व्यक्त करते हुए स्पस्टीकरण पूछने का निर्देश दिया है।गौरतलब हो कि डीएम ने अपने पदस्थापन के बाद पहली बैठक में ही सभी सीओ को कड़ा निर्देश दिया था कि ऑन लाइन दाखिल-खारिज के लंबित मामलों को प्रतिदिन का लक्ष्य निर्धारित कर अविलम्ब निष्पादन करे। उन्होंने स्पष्ट कहा था कि इसमें शिथिलता या लापरवाही बरतने वाले पर कड़ी करवाई होगी। उन्होंने कहा कि बोखरा,पुपरी, बाजपट्टी आदि का प्रदर्शन सराहनीय रहा है।डीएम ने कहा कि अच्छे प्रदर्शन करने वाले सीओ को प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीआई एवम राजस्व कर्मचारी पर भी जबाबदेही तय कर करवाई की जाएगी। डीएम ने कहा कि 30सितंबर को अगली बैठक में पुनः संमीक्षा की जाएगी,जिसमे खराब प्रदर्शन करने वालो पर जबाबदेही तय कर करवाई की जाएगी। आपदा की संमीक्षा के क्रम में सभी सीओ को निर्देश दिया कि गृह क्षति की सूची अविलम्ब भेजे।उन्होंने कहा कि लोकशिकायतो को गंभीरता से ले,ताकि इसके तहत प्राप्त परिवाद को निर्धारित समय सीमा में निष्पादित किया जा सके।बैठक में अतिक्रमण वाद को लेकर सभी सीओ को विस्तार से तकनीकी जानकारी भी दी गई।डीएम ने कहा कि अतिक्रमण को पूरी गंभीरता से ले सभी सीओ।उन्होंने कहा कि ऐसा भी प्रावधान है कि अतिक्रमण मुक्त कराने में उसपर हुई सम्पूर्ण व्यय अतिक्रमणकारी से वसूला जाना है। इसके अतिरिक्त बेदखली, न्यायालय में लंबित मामलों आदि का भी डीएम ने संमीक्षा कर कई आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित पदाधिकारियो को दिए।बैठक मे एडीएम मुकेश कुमार,एडीएम विभागीय जाँच अवधेश राम,जिला लोक
शिकायत निवारण पदाधिकारी, डीपीआरओ सहित सभी सीओ, सीआई आदि उपस्थित थे।
