ब्रेकिंग :- डीएम ने जारी किया आदेश………….. आगामी पर्व-त्योहार के आलोक में विधिव्यवस्था को देखते हुए सभी प्रकार की छुट्टियां स्थगित।………………. डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने आगामी पर्व त्यौहार के आलोक में विधि व्यवस्था के संधारण हेतू जिला अंतर्गत सभी सरकारी कर्मियों के सभी प्रकार की छुट्टियों को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक स्थगित करने का निर्देश दिया है।जिला पदाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा के आदेश पर छुट्टियो को स्थगित कर दिया गया है, वैसे कर्मी जिनको आकस्मिक कारणों से छुट्टी लेना जरूरी होगा वह प्रस्तावित छुट्टी पर प्रस्थान करने की तिथि से कम से कम 3 दिनों पूर्व अपने नियंत्रित अधिकारी के माध्यम से आवेदन को अग्रसारित कर अनुमति प्राप्त करने के उपरांत ही मुख्यालय छोड़ेंगे । साथ ही जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी को आदेश दिया हैं कि अपने-अपने प्रखंड स्तरीय कर्मियों की अनधिकृत अनुपस्थिति के लिए व्यक्तिगत रूप से वे भी उत्तरदाई होंगे। उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे किसी भी अनाधिकृत अनुपस्थिति के विरुद्ध नियमानुकुल कार्रवाई करेंगे।-डीपीआरओ