जनकपुरी स्थित भाजपा कार्यालय मे प्रखर राष्ट्रवादी, महामानव जनसंघ के संस्थापक स्वर्गीय डाँ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जंयती कार्यक्रम पार्टी के जिलाध्यक्ष हरि सहनी जी के अध्यक्षता मे मनाया गया।
कार्यक्रम मे सर्वप्रथम डाँ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रधांजली अर्पित की गई।
जयंती समारोह को सम्बोधित करते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष हरि सहनी जी ने कहा कि डाँ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने स्वेच्छा से अलख जगाने के उद्देश्य से राजनीति मे प्रवेश किया। डाँ मुखर्जी सच्चे अर्थो मे मानवता के उपासक और सिद्धांतवादी थे, जब मुस्लिम लीग की राजनीति से बंगाल का वातावरण दूषित हो रहा था एव वहाँ साम्प्रदायिक विभाजन की नौबत आ रही थी ऐसी विषम परिस्थिति मे डाँ मुखर्जी ने यह सुनिश्चित करने का बीड़ा उठाया की बंगाल के हिन्दुओं की उपेक्षा किसी भी कीमत पर नही हो। अपनी विशिष्ट रणनीति से उन्होंने बंगाल के विभाजन के मुस्लिम लीग के प्रयासों को पूरी तरह से नाकाम कर दिया। डाँ मुखर्जी इस धारणा के प्रवल समर्थक थे की सांस्कृतिक दृष्टि से हम सब एक है।
श्रधांजली अर्पित करने वालो मे भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डाँ विवेकानंद पासवान,जिला उपाध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद, जिला मंत्री राजेश रंजन, जिला मिडिया प्रभारी मुकुन्द चौधरी,संजीव गुप्ता,राहुल पासवान,वीरू पासवान,श्रीपति पाठक,अशोक अमर,सुधीर रंजन वर्मा,संजय राय शामिल थे।
डाँ मुखर्जी सच्चे अर्थो मे मानवता के उपासक और सिद्धांतवादी थे.(जिलाध्यक्ष हरि सहनी)
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -