भारतीय ऑटो सेक्टर की बात करें तो हमारे देश के ऑटो सेक्टर में डटसन की गाड़ियां काफी पसंद की जा रही है. अपने शानदार लुक्स और कम कीमत में शानदार फीचर्स की वजह से डटसन रेडी गो, मारुति की अल्टो, और रेनो की क्विड को कड़ी टक्कर दे रही है. पर अब कंपनी ने उसका फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया है.
अगर इसकी कीमत की बात करें तो कंपनी ने ग्राहकों को लुभाने के लिए इसकी कीमत बहुत ही कम रखी है. इस रेडी गो के फेसलिफ्ट मॉडल बेस मॉडल की एक्स शोरूम कीमत सिर्फ 2.83 लाख रुपए रही है. हालांकि अगर इसके टॉप मॉडल की कीमत 4,77,000 रुपए कंपनी ने रखी है.
अगर भारतीय ऑटो बाज़ार की बात करें तो बाज़ार में मौजूद मॉडल के मुकाबले 2020 डटसन रेडी गो के लुक में कई बतलाव किए है. सामने इस कार का लुक बिल्कुल बदल दिया गया है. अपने नए लुक में ये कार पहले से कहीं ज्यादा बोल्ड और स्टाइलिश लग रही है. इस कार के फ्रंट और रियर बंपर की डिजाइन में भी बदलाव किया गया है.
इस कार में पहले से ज्यादा अब स्लिम हैडलाइटस, बड़े एल शेपड डीआरएल दिए गए है, साथ ही क्रोम पर काफी वर्क किया गया है. इसके अलावा इस सेगमेंट में फर्स्ट एलईडी फॉग लैंप्स मिलते है. जबकि बैंक में नई एलईडी टेल्लाईट्स और रूफ स्पॉइलर है. ये कार 14 इंच व्हील्स के साथ आ रही है.