सोशल नेटवर्किंग साइट टि्वटर पर कई बड़ी हस्तियों के फॉलोअर्स की संख्या में गिरावट आई है. टि्वटर ने फर्जी अकाउंट बंद करने का एक अभियान चलाया, जिसके बाद ये गिरावट देखने को मिली है. इसमें पीएम मोदी के करीब 3 लाख फॉलोअर्स कम हो गए. वहीं, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल और सुषमा स्वराज के फॉलोअर्स भी कम हुए हैं.
बता दें, फेक अकाउंट के खिलाफ चलाए गए ट्विटर के अभियान में अब तक 7 करोड़ फर्जी अकाउंट डिलीट किए गए हैं. इस वजह से कई बड़ी हस्तियों के फॉलोअर्स की संख्या में भी गिरावट आ गई.