(A.j न्यूज़ गोपालगंज)
अकबरपुर थाना की पुलिस ने बुधवार की रात राजमार्ग 31 पर पचगांवां गांव के समीप से शराब लदे एक मिनी ट्रक को जब्त किया। प्याज लदी ट्रक के नीचे 453 कार्टन शराब छिपाकर रखी गई थी । कार्टन में कुल 6036 बोतल शराब था। धंधेबाज फरार होने में सफल रहा। अकबरपुर थाना इलाके में शराब बरामदगी का अबतक का यह सबसे बड़ा मामला है.
बताया जा रहा है कि थानाध्यक्ष संजीव मौआर को गुप्त सूचना मिली थी कि पचगांवां मुशहरी के पास डीसीएम 1109 मिनी ट्रक गाड़ी संख्या बीआर 06जीबी 3265 खड़ी है, जिसमें शराब है । उसे खपाने के लिए बात चल रही है.
थानाध्यक्ष पहुंचे और ट्रक की तलाशी ली। ट्रक के ऊपर बोरी में प्याज लदी हुई थी । प्याज की बोरी हटाई गई तो नीचे शराब का कार्टन पाया गया। तलाशी के वक्त वाहन के पास कोई भी नहीं था। फलत: पुलिस ट्रक को जब्त करके थाना में ले आई.
गुरुवार की सुबह में वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर रजौली सर्किल इंस्पेक्टर नंदकिशोर प्रसाद सिंह की देख रेख में शराब को ट्रक से उतारकर उसकी गिनती की गई। जिसमें करीब 4 घंटे का समय लगा। कुल 453 कार्टन शराब पाई गई । जिसमें रॉयल स्टैग के 750 एमएल के 375 कार्टन शराब थी .
प्रत्येक कार्टन में 12 बोतल यानि 4500 बोतल, रॉयल ग्रीन की 375 एमएल की 50 कार्टन कुल 1200 बोतल तथा पार्टी स्पेशल की 750 एमएल की 28 कार्टन कुल 336 बोतल शराब बरामद हुई। पुलिस के अनुसार 4077 लीटर शराब की जब्ती हुई है। बरामद शराब की जब्ती सूची तैयार की गई है। शराब को थाने के मालखाने में रखा गया है.
थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने बताया कि धंधेबाज पकड़ में नहीं आ सके है। लेकिन जल्द ही सभी की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी की जाएगी। ट्रक मालिक व चालक का भी पता लगाया जा रहा है। पुलिस की इस कार्रवाई से धंधेबाजों में हड़कंप मच गया है.