कपिल शर्मा के शो से अलग हो जाने के बाद सुनील ग्रोवर के फैंस उन्हें फिर से डॉक्टर मशहूर गुलाटी के रूप में देखना चाहते हैं। आखिरकार अब उनके फैंस की ये तमन्ना जल्द ही पूरी होने वाली है। जी हां, सुनील ग्रोवर इस हफ्ते फिर से सोनी टीवी के शो में नजर आने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस रविवार कपिल शर्मा का शो ऑन एयर नहीं होगा और सुनील ग्रोवर यानी डॉक्टर मशहूर गुलाटी फिर से अपने पुराने अंदाज में दर्शकों को हंसाते हुए नज़र आएँगे| सुनील सोनी टीवी के शो ‘इंडियन आइडल’ के ग्रैंड फिनाले में आएंगे। शो की जज नेहा कक्कड़ अपने ब्वॉयफ्रेंड से प्यार का इजहार करेंगी। इसी दौरान सुनील शो पर ‘नेहा का स्वयंवर’ भी करवाएंगे। वर्कफ्रंट की बात करें तो सुनील ग्रोवर जल्द ही सलमान खान के साथ ‘भारत’ फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं जिसमें सलमान खान सुनील ग्रोवर की तस्वीरें खींचते हुए नजर आए थे।