सिंहवाड़ा। प्रखंड क्षेत्र के कोरा गाँव के गाछीटोल स्थित आंगनबाड़ी पर रविवार को भुवन पांडेय की 22 दिन की पुत्री बबली कुमारी को केंद्र पर तैनात आशा कार्यकर्ता जुली कुमारी द्वारा टीका लगाये जाने के कुछ ही देर बाद मौके पर ही मौत हो गयी। टीका देने के बाद बच्ची की मौत की सूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रेमचंद्र प्रसाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ग्रामीणों का आरोप था कि सीएचसी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बराबर अनुपस्थित रहते है। मौके पर पहुंची प्रमुख आरती देवी ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया। मृत बच्ची की माँ पूजा देवी ने टीकाकरण में प्रयुक्त दवा की गुणवत्ता पर सवाल उठाया।