नीरज कुमार ने कहा कि अगर तेजस्वी में शैक्षणिक योग्यता होती तो वह बारहवीं तो करते. उन्होंने कहा कि मुझे इस बात पर भी संदेह होता है कि तेजस्वी आठवी पास भी हैं या नहीं।
बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ट्विटर के जरिए लगातार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं. जोकीहाट विधानसभा चुनाव में जीत के बाद नीतीश कुमार तेजस्वी के निशाने पर हैं, जिसे लेकर जेडीयू ने तेजस्वी को आड़े हाथ लिया है. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी के भाषा पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि तेजस्वी की भाषा उन्माद फैलाने की भाषा है।
जेडीयू के प्रवक्ता ने कहा कि प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को जीत का गर्व है लेकिन दलितों के घर में आग लगा दी गई इस पर उनकी जुबान खामोश है. इसका मतलब साफ है कि तेजस्वी यादव भाषाई विकृति के शिकार हो गए हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी पारिवारिक अनुकम्पा की बुनियाद पर प्रतिपक्ष के नेता बने थे, ऐसे ही डीपीएस में उनका नामांकन भी हुआ होगा. नीरज कुमार ने कहा कि अगर तेजस्वी में शैक्षणिक योग्यता होती तो वह बारहवीं तो करते. उन्होंने कहा कि मुझे इस बात पर भी संदेह होता है कि तेजस्वी आठवी पास भी हैं या नहीं।
गौरतलब है कि जोकीहाट विधानसभा सीट पर जेडीयू उम्मीदवार की जीत के बाद तेजस्वी यादव फ्रंटफुट पर हैं. तेजस्वी ने आक्रमक रुख अपनाते हुए ट्विटर के जरिए नीतीश कुमार पर कई वार किए हैं जिनसे जेडीयू असहज नजर आ रही है।