शिमला जिले के जुब्बल में 13 लोगों की मौत हो गई। एक ही परिवार के पांच लोग इस हादसे में जान गंवा बैठे। देवभूमि चीख पुकार से गूंज उठी। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में दर्दनाक हादसा सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक जुब्बल के कुडडू के समीप एक ट्रैक्स गाड़ी खाई में जा गिरी।
हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में मनोज सपुत्र धर्मदास, मातवर सिंह सुपुत्र भजन दास, बसंती देवी पत्नी मातवर सिंह, मुनीष सुपुत्र मातवर सिंह, अतर सिंह सुपुत्र भजन दास, मुन्ना देवी पत्नी अतर सिंह, प्रेम सिंह सुपुत्र किश्न दास, पूनम पत्नी प्रेम सिंह और बिट्टु शामिल हैं।
इनमें मातवर सिंह उसकी पत्नी बसंती देवी और बेटा मुनीष हादसे में जान गंवा बैठे। वहीं अतर सिंह उसकी पत्नी मुन्ना देवी की भी मौत हो गई। एक ही परिवार के पांच लोग इस हादसे में जान गंवा बैठे। प्रेम सिंह उसकी पत्नी पूनम भी हादसे में मारे गए।
बंदी देवी पत्नी गोपाल, नेर सिंह गांव घारा, रिधिमा पुत्री प्रेम सिंह और अनिल सुपुत्र श्याम सिंह भी हादसे में मारे गए। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 10-10 हजार रुपये फौरी राहत दी है।