एक बार फिर श्रृ्ंखला गंवाने से मायूस भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार से यहां शुरू हो रहे पांचवें और अंतिम टेस्ट में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक के विदाई टेस्ट में जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी।इंग्लैंड ने पांच मैचों की श्रृंखला में 3-1 की विजयी बढ़त बना ली है जिसके कारण ओवल में होने वाला मैच महज औपचारिकता बन गया है लेकिन विराट कोहली की टीम श्रृंखला का सकारात्मक अंत करना चाहेगी। भारत के लिए 2-3 का नतीजा 1-4 से कहीं बेहतर होगा और टीम टेस्ट जीत के लिए बेताब है।
वहीं कोच रवि शास्त्री ने भी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया है । उन्होंने कहा है कि अगले मैच में टीम इंडिया जरूर अच्छा प्रदर्शन करेगा ।
ज्ञात है कि अगला टेस्ट मैच कल से ओवल में आरंभ होगा ।