भारी बारिश के कारण आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सर्विस लेन धसने से एक एसयूवी जीप 15 से फिट गहरे गड्ढे में गिर गयी। इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। उत्तर प्रदेश सरकार ने हादसे की जांच स्वतंत्र एजेंसी राइटस लिमिटेड को आज सौंपी है। साथ ही निर्माण एजेंसी को तुरंत इसकी मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया है। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण के चेयरमैन अवनीश अवस्थी ने बताया कि आगरा से लखनऊ की ओर करीब 16 किलोमीटर की दूरी पर एक्सप्रेस वे की र्सिवस लेन धंसने के मामले की जांच थर्ड पार्टी एजेंसी राइटस लिमिटेड से कराने के आदेश दिये गये हैं। सड़क की मरम्मत का खर्च निर्माण कंपनी वहन करेगी।’’ भारतीय रेल की सहायक राइटस लिमिटेड को इस मामले की जांच 15 दिन में करके अपनी रिपोर्ट देने को कहा गया है।
जिस सड़क पर उतरे थे लड़ाकू विमान, ऐसी धंसी की 15 फीट नीचे जा गिरी एसयूवी
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -