सीतामढ़ी से रवि कुमार की रिपोर्ट
.डीएम ने समाहरणालय में बैठक कर जिले में हो रही बारिश एवम उसके प्रभाव का लिया जायजा… स्थित पर प्रशासन की पैनी नजर ऐतिहातन सभी सरकारी एवम निजी विद्यालय 2 अक्टूबर तक बंद रहेंगे……. सभी संबंधित अधिकारियों को किसी भी स्थिति से निपटने हेतू तैयार रहने का निर्देश।………डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने आज तीसरे दिन भी समाहरणालय में जिले के वरीय पदाधिकारियो के साथ बैठक कर हो रही बारिश एवम उसके प्रभाव का संमीक्षा किया। उन्होंने नगर परिषद एवम नगर पंचायत के पदाधिकारियो को निर्देश दिया कि अविलम्ब जल जमाव वाले क्षेत्रों से पानी निलालने की व्यवस्था करें, साथ ही जगह-जगह जमे कूड़े के ढेर को अविलम्ब हटा लें ।उन्होंने सिविलसर्जन को भी निर्देश दिया कि सभी आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कर ले,साथ ही सभी अस्पतालों का भी निरीक्षण कर ले।उपस्थित अभियंताओं को लगातार तटबंधों की निगरानी करते रहने का निर्देश दिया।सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी अपने-अपने प्रखंडों की स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखने का निर्देश दिया।कार्यपालक अभियंता विधुत को भी विधुत आपूर्ति को लेकर कई निर्देश दिए गए।. इतना ही नही जल जमाव वाले क्षेत्रो, नदी ,तालाबो,बांधो,पुल-पुलिया पर जाने एवम स्नान करने पर रोक लगा दी गयी है।मवेशियों को भी जलाशयों में स्नान कराने पर रोक लगा दी गयी है।गौरतलब हो कि बच्चे,बड़े,महिलाएं आदि उत्सुकतावश पुल पुलिओ,नदी,तालाबो,बांधो आदि पर बढ़ते जल स्तर को देखने चले जाते है,और दुर्घटना का शिकार हो जाते है।

