सरकारी विद्यालयो में गुणवत्ता जाँच के लिये शिक्षा विभाग की टीम लगातार विद्यालयो की औचक निरीक्षण कर रही है।इसी कड़ी में दरभंगा जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ0 महेश प्रसाद सिंह ने पिंडारुच स्थित +2राजकीयकृत उच्च वि0 पिंडारुच का औचक निरीक्षण किया।लेकिन आज के आधुनिक संचार एवं जुगाड़ टेक्नोलॉजी के युग में पहले से ही पदाधिकारी के आने को लेकर सारा महकमा चकाचक दिखा। पुरा परिसर के साथ साथ उपस्थित छात्र भी अपडेट नजर आ रहे थे। इस बीच पदाधिकारी ने स्कूल के संबंध में जानकारी लेते रहे।वही शिक्षको की गुणवत्ता की जाँच की।जाँच के वावत पूछने पर अधिकारी ने बताया कि यहाँ कुल 25 शिक्षक कार्यरत है,जिसमे 21 उपस्थित है।जबकि 4 छुट्टी में है।उन्होंने यहाँ पर शिक्षको की संख्या, भवन,शौचालय,चापाकल को गुणवत्ता पर खरा उतरने की बात कही।
वही छात्रों के बीच परीक्षा संचालन की जानकारी दी।कंप्यूटर शिक्षक के नही होने से इससे संबंधित कार्य प्रभावित होने की बात कही।वही पदस्थापित क्लर्क के रिटायर होने के वावजूद कई कार्य नही सौपे जाने के वावत ध्यान आकृष्ट कराने पर अधिकारी ने वीते जुलाई में रिटायर होने के वावजूद कैशबुक एवं अन्य चार्य नही देने पर हैरानी जताई,वही जल्द इस विषय में जानकारी लेकर सम्बंधित क्लर्क को तीन दिन के भीतर पूरा चार्य देने अन्यथा रिटायरमेन्ट लाभ को रोकने एवं प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही।