आज दिनांक 24 फरवरी को भाजपा बहादुरपुर पश्चिमी मंडल के गोविन्दपुर मे जिला मिडिया प्रभारी मुकुन्द चौधरी के आवास पर मंडल अध्यक्ष संजीव गुप्ता के अध्यक्षता मे प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के “53 वाँ मन की बात” कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्रधानमंत्री जी ने इस लोकसभा सत्र के 53 वें मन की बात कार्यक्रम मे पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए कहा की आज मेरा मन भरा हुआ है,दस दिन पूर्व भारत माता ने अपने वीर सपूतों को खो दिया।
इन पराक्रमी वीरों ने देशवासियों की रक्षा मे खुद को खपा दिया। शहीदों और उनके परिवारों के प्रति चारों तरफ संवेदनाए उमड़ पड़ी है।
देश के सामने आयी इन चुनौतियों का सामना हमे जातिवाद,संप्रदायवाद,क्षेत्रवाद एँव अन्य मतभेदों को भुलाकर करना है ताकि आतंक के खिलाफ हमारे कदम पहले से अधिक दृढ़,सशक्त और निर्णायक हो।
प्रधानमंत्री जी ने अपने मन की बात मे मोरारजी भाई देसाई जी का जिक्र करते हुए कहा की जब देश मे लोकतांत्रिक ताना-वाना को खतरा था तब कठिन समय मे उन्होंने देश का नेतृत्व किया।
प्रधानमंत्री जी ने यह भी कहा लोकसभा चुनाव के बाद मई के अंतिम रविवार को एकबार फिर से मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी।
मन की बात के बाद “मेरा परिवार भाजपा परिवार” कार्यक्रम के तहत गोविन्दपुर मे ही विभिन्न जगहों पर पार्टी का झंडा और स्टीकर लगाया गया
मन की बात कार्यक्रम मे भाजपा जिलाध्यक्ष हरि सहनी,पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश साह,डरहार पंचायत के पूर्व सरपंच घनश्याम चौधरी,जिला मंत्री राजेश रंजन,सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक ज्योति कृष्ण झा लवली,जिला मिडिया प्रभारी मुकुन्द चौधरी,मंडल अध्यक्ष संजीव गुप्ता,मंडल महामंत्री रामउदित चौधरी,पंकज झा,आशुतोष झा,गुड्डू चौधरी,प्रेमकुमार रिंकू,सुमित झा,सुशील चौधरी,कृष्णनंदन चौधरी,दीपक झा,दीपक दास,सोनू झा,संजय राय,अरुण कुमार लाल,दिलीप पूर्वे,संगीत रंजन सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।