जिला पदाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। जिला पदाधिकारी ने सभी विभागों को आपस मे वेहतर समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने आईसीडीएस स्वास्थ्य, एवं जीविका को एक साथ मिलकर सात दिनों के अंदर due list तैयार करने का निर्देश दिया । जिला पदाधिकारी ने कहा कि तैयार due लिस्ट आंगनवाड़ी सेविका, आशा एवं जीविका दीदी के संयुक्त हस्तक्षर से प्रखंड स्तर पर भेजा जाएगा, जिस पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, MOIC, BPM, जीविका के संयुक्त हस्तक्षर के उपरांत जिला स्तर पर भेज जाएगा,ताकि उसे जिला स्तर पर समेकित किया जा सके और सभी गर्ववती, धात्री एवं दो वर्ष के बच्चों को स्वास्थ्य एवं पोषण की सभी सुविधाएं सहजता से उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने कहा कि इससे जिला/प्रखंड स्तर से अनुश्रवण करने में भी काफी सहूलियत होगी।ऊक्त बैठक में डीडीसी प्रभात कुमार,अपर समाहर्ता विभागीय जांच अवधेश राम,अनुमण्डल पदाधिकारी, सिविल सर्जन,जिला आपूर्ति पदाधिकारी,डीपीओ आईसीडीएस, डीपीएम जीविका ,डीपीएम स्वास्थ्य एवं सभी डेवलपमेंट पार्टनर्स आदि उपस्थित थे।

