Reporting by Ravi Kumar 9931269711
जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने दिए कई निर्देश….गरीबो के राशन को सहजता एवम पूरी पारदर्शिता के साथ करे वितरण…….गड़बड़ी करने वाले राशन दुकानदारों होगा लाइसेंस रद्द……..नए राशनकार्ड निर्गत करने के कार्य में तेजी लाने का डीएम ने दिया निर्देश।…..शत प्रतिशत लाभुकों को 30 जून तक आधार कार्ड से हर हाल में जोड़े।अंत्योदय कार्ड की संमीक्षा के क्रम में डीएम ने निर्देश दिया कि अविलम्ब अंत्योदय कार्ड प्रिंट करवाकर वितरण करवाना सुनिश्चित करे। डीएम ने निर्देश दिया कि प्रत्येक माह के 15 से 20 तक खाद्यान्न का उठाव एवम 20 से 25 तारीख तक हरहाल में खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित करवाना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि राशन वितरण के दौरान जिला स्तर से लेकर प्रखण्ड स्तर के पदाधिकारी शत प्रतिशत राशन दुकानों का निरीक्षण करेंगे एवम उसका प्रतिदिन का रिपोर्ट करेगें।प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी अपने संबंधित प्रखण्ड के कम से कम दस राशन दुकानों का निरीक्षण कर रिपोर्ट देगें।इसके अतिरिक्त नए राशन दुकानों के लाइसेंस वितरण,लाभुकों का कोटिवार प्रतिवेदन,नेम मिसमैच एवम डी-डुप्लीकेशन, डीजीआर संबंधी प्रतिवेदन,न्यायालय में लंबित वाद,विधानसभा प्रश्नावली आदि का भी डीएम द्वारा संमीक्षा किया गया। बैठक में एसडीओ मुकुल कुमार गुप्ता,जिला आपूर्ति पदाधिकारी,सभी बीडीओ,सभी बीएसओ आदि उपस्थित थे।