(Aj न्यूज़, दरभंगा) जिलाधिकारी द्वारा बाघ मोड़-दिल्ली मोड़ सड़क का निरीक्षण, जून तक बाघ मोड़ से रेलवे गुमती तक की सड़क चालू करने के दिये निर्देश। नये बस स्टैंड और एयरपोर्ट के लिए अतिमहत्वपूर्ण इस निर्माणाधीन सड़क में बाधक अतिक्रमण को भी हटाने को डीएम ने दिये निर्देश। काम मे तेजी लाने की बात कही ताकि जल्दी से जल्दी इस सरक का निर्माण हो सके ,जब से बस स्टैंड को दिल्ली मोर शिफ्ट किया गया है तब से आबाजाहि और बढ़ गई है ।साथ ही साथ मटेरियल के गुणवत्ता को भी देखा गया।