ब्रेकिंग……………जिलाधिकारी डॉ रणजीत कुमार सिंह के निर्देश के आलोक में पुलिस पदाधिकारी, अधीक्षक उत्पाद, और संबंधित अंचलाधिकारियों की उपस्थिति में 139 अभियोगो के अंतर्गत 246.945 लीटर विदेशी शराब, 9.500 लीटर बीयर, 13386.2 लीटर देशी शराब और 65.000 लीटर चुलाई शराब का विनष्टीकरण कमलदह स्थित हैदरा राइस मिल में किया गया।
