बॉलीवुड ऐक्टर इरफान खान की आने वाली नई फिल्म ‘कारवां’ जो कि 3 अगस्त को रीलिज हो रही हैं। एक तरफ उनके फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं दूसरी ओर उनके स्वस्थ के लिए दुआऐं मांग रहे हैं। इरफान खान इन दिनों लंदन में हैं और अपनी बीमारी न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज करा रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि “ मैं कीमों साईकिल के चौथे चरण में हूँ। कूल छ: चरण होते है और उसके बाद स्कैन किया जाता है। कीमो साईकिल के तीसरे चरण के बाद स्कैन पॉजिटीव था। लेकिन अभी हमें 6 चरण तक स्कैन को देखना होगा। उसके बाद पता चलेगा कि आगे क्या होता है। किसी के साथ भी मेरी जिंदगी की कोई गारंटी नहीं है। इरफान खान का कहना हे कि “मेरा दिमाग हमेशा मुझसे केहता है मुझे यह बीमारी है और मैं कुछ ही दिन, महीने या साल दो साल में मर सकता हूँ या फिर इन सब बातों को अनदेखा करके जैसे जिंदगी मुझे ले जाती है वैसे हि जाऊं। ज़िंदगी ने मुझे बहुत कुछ दिया है। मैं मानता हूँ कि मैं अंधों कि रेस में था। जहां मुझे काफी कुछ मिल रहा था लेकिन मे देख नहीं सका। यह ज़िंदगी आपको बहुत कुछ देती है और बहुत कुछ देने के लिए हैं। इसिलिये में केहता हूँ कि मेरे पास शब्द नहीं हैं लेकिन शुक्रिया! मेरे पास बोलने के लिए दूसरे शब्द नहीं हैं, दूसरी इच्छा नहीं हैं, दूसरी कोई प्रार्थना नहीं हैं। इरफान ने कहा, प्लेन न बनने से मुझे मदद मिल रही है। मे तुरंत एक्शन लेता हूँ और यह काफी मजेदार है। कभी कभी लगता है कि यह सब बनावटी है जिस वजह से मुझे कई बार चिंता भी हुई है फिर मुझे ऐसा लगता है कि शायद में प्लेन बनाना ही मिस कर रहा हूँ। क्योँकि मैं एक ऐसी दुनिया में रहता हूँ जहां हर चीजें प्लान के साथ होती हैं। जिंदगी के पास आपको देने के लिए काफी कुछ हैं। हम असल में कोशिश नहीं कर रहे हैं। मैं कोशिश कर रहा हूँ और मुझे इससे प्यार है।