जाले। अतरबेल जाले मुख्य सड़क पर जाले बाजार , गांधी चौक के समीप लगातार हुई बारिश के कारण जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है।जमा बारिश के पानी से दुर्गंध आती है। जिससे महामारी फैलने की आशंका स्थानीय व्यव्सायी स्वर्णकार संघ अध्य्क्ष कैलाश ठाकुर, सूरज ठाकुर, रमेश ठाकुर, रामनाथ ठाकुर , मुकेश मेहता, अर्जुन मेहता, डॉ गिरीश राय, गोरख प्रसाद मेहता, सत्यदेव प्रसाद, अवध किशोर, अनिल झा, गुरेज खान, पिंटू ठाकुर, ने बताया कि हल्की बारिश में ही बाजार में जलजमाव हो जाता है। पूरी बाजार कीचड़मय हो गयी है। जलजमाव के कारण बड़े बड़े गढ्ढ़े हो गए है। जिसमे हमेसा बाइक सवार गिरकर चोटिल हो जाते है। दो दिनों से बिजली गुल है। जिसके कारण इलेट्रॉनिक उपकरण भी बंद है। वही बाजार में बिजली नही रहने के कारण व्यवसायियो में भय है।
