(जाले) दरभंगा–नाबालिग लड़कियों का अपहरण वास्तव में अपहरण है या साज़िश का एक हिस्सा ये जाँच के बाद ही पता चल पाता है। आज जाले थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से दो किशोरी का अपरहण किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार कांड संख्या 22/19 में एक गांव की अपहृता की मां ने जाले पुलिस को दिए आवेदन में कही है कि मस्सा गांव के काशी झा के पुत्र ब्रजेश कुमार, आश नारायण सोनार के पुत्र प्रदीप कुमार एवं मो.नूर शेख की पत्नि मिन्नत खातून समेत चार अन्य अज्ञात लोगो के द्वारा नाबालिग को बहला फुसला कर अपहरण किया गया है। जब अपहृता की मां अपने पुत्री के संबंध में पूछताछ करने गई तो सभी ने उसके साथ मारपीट कर भगा दिया व जान से मारने की धमकी दी। वहीं दूसरी ओर स्थानीय थाना के एक गांव की किशोरी अपहरण मामले में अपहृता की मां ने जाले सुभाष चौक निवासी सनाई दास के पुत्र हरिनंदन दास, हरिनंदन दास के पुत्र धर्मेन्द्र दास व हरिनंदन दास की पत्नि एवं विदेशी राम के पुत्र सुरेंद्र राम के विरुद्ध जाले थाना में अपनी नाबालिग लड़की का अपहरण उक्त सभी लोगो द्वारा किए जाने संबंधित आवेदन दिया है। पीड़िता की मां के आवेदन पर थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने प्राथमिकी काण्ड संख्या 21/19 दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
