जाले प्रखंड के रेवढा ग्राम मे चल रहे आर सी सी कप 2019 का तीसरा लिंग मैच ग्लोबल स्टार XI जाले और ददरी के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीत कर ददरी की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया ग्लोबल स्टार XI जाले ने पहले बालेबाज़ी करते हुए इरशाद खान48,नफ़ीश51,नोशाद46 रन के बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 208 रनों का विशाल स्कोर बनाया,दूसरी पारी में जब ददरी के प्लेयर बैटिंग करने के लिए आए तो ऊपरी क्रम के बालेबाज़ कुछ खास नहीं कर पाए और अपना 5 विकेट बहुत जल्दी गवादिया उसके बाद अलाउद्दीन 51,राजा 32 रनों के बदौलत 16ओवर मे सभी विकेट गवांकर 185रन ही बना पाई,ग्लोबल स्टार XI जाले के ओर से ईरशाद, सुधीर ने 3,3 विकेट लिए,आज का मैन ऑफ द मैच विजेता टीम के ईरशाद खान को 42रन और बॉलिंग में 3विकेट लेने के वजह से नवाजा गया,एम्पायर सुनील और सोनू खान ने सूझ- बूझ के साथ संभाला, वही कॉमेंट्री की ज़िमेदारी नावेद नवाज़,मोहम्द फहद रेवढवी और स्कोरिंग मोहम्द सोहराब आदिल ने संभाला,वही चौथा लिंग मैच कल यानी मंगलवार को कोरोनी और सोनू XI मझौर के बीच खेला जायगा
