शाहिद कपूर हाल ही में दोबारा पापा बने हैं । उनकी पत्नी मीरा राजपूत ने 5 सितंबर को बेटे को जन्म दिया है । शाहिद ने खुद सोशल मीडिया के जरिए इस बात का खुलासा किया था कि बेटा हुआ है ।इसके बाद से फैंस और पूरे बॉलीवुड को इंतजार था कि शाहिद अपने बेटे का क्या नाम रखते हैं । सोशल मीडिया यूजर्स ने तो शाहिद और मीरा को कुछ नाम सजेस्ट भी किए । लेकिन अब दो दिन बाद शाहिद और मीरा ने बेटे का नाम तय कर लिया है ।
कुछ देर पहले ही शाहिद कपूर ने अपने टि्वटर अकाउंट पर बेटे का नाम बताया । उन्होंने अपने बेटे का नाम ‘जायन कपूर’ रखा है । उन्होंने लिखा, ‘जायन कपूर के आने से अब हमारा परिवार पूरा हो चुका है। आप सभी की शुभकामनाएं और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद । हम सब बहुत खुश हैं आप सभी को बहुत सारा प्यार ।’
बता दें कि शाहिद की बेटी मीशा का जन्म 26 अगस्त 2016 को हुआ था। तब शाहिद ने अपना और मीरा का नाम मिलाकर बेटी का नाम मीशा रखा था । शाहिद के करीबी रिश्तेदारों का कहना है कि इस बार मीरा ने अपने बेटे का नाम रखा है । । इतना ही नहीं कुछ लोग तो शाहिद के बेटे जायन की तुलना तैमूर से कर रहे हैं । एक यूजर ने लिखा, ‘तैमूर को टक्कर देने आया जायन’ । शाहिद कपूर के पिता पंकज कपूर ने पोता होने पर कहा कि अब शाहिद का परिवार पूरा हो गया है ।