21 मई 2018 के दिन जब रीवा सोलंकी अपनी गाड़ी से जामनगर शहर मे कही जा रही थी तब उनकी गाड़ी ने एक पुलिस इंस्पेक्टर संजय अहीर कि बाइक के साथ जा लगी| हलाकि इस एक मामूली एक्सीडेंट मना जा रहा है पर रीवा सोलंकी ने स्थानीय पुलिस स्टेशन मे जा के यह रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि एक्सीडेंट के बाद, रीवा के गाड़ी से बाहर निकलते ही पुलिस इंस्पेक्टर ने रीवा के ऊपर हाथ उठाया|
वहा के चश्मदीद गवाहों के अनुसार, हादसे जैसी कोई स्थिति नजर थी और ये एक बहोत मामूली टक्कर थी लेकिन जैसे ही रीवा गाड़ी से निकली, पुलिस इंस्पेक्टर ने बिना कीच सवाल जवाब किया रीवा के मुँह पे चांटा लगा दिया| इस वाक्य के बाद रीवा ने पुलिस स्टेशन मे कंप्लेंट करवाई जिसके बाद संजय को गिरफ्तार कर लिया गया|
जामनगर डिस्ट्रिक्ट सुपरिन्टेन्डेन्ट ऑफ़ पुलिस प्रदीप सेजुल ने कहा कि वह संजय अहीर पे सकत कारवाही करके रीवा कि हर मुमकिन मदद करेंगे |
रीवा सोलंकी के पति फिलहाल आईपीएल मे चेन्नई के तरफ से खेल रहे है और इसी कारण के चलते वह अपनी बीवी के साथ मौजूद नी हो पाए |