अगर आपकी जेब में भी कोई 500 का नोट पड़ा है तो ऐसे पुष्टि कर लें कि वो नोट असली है या नकली. ऐसे पहचानें 500 के असली नए नोट को.
आजकल सोशल मीडिया पर एक जानकारी वायरल हो रही है कि मार्केट में 500 के कुछ नकली नोट आ गए हैं. इनकी पहचान बताई जा रही है कि इन नोटों में हरी पट्टी गांधीजी की तस्वीर के नजदीक बनी हुई है. वायरल मैसेज में कहा गया है कि 500 के वही नोट लें जिनमें हरी पट्टी गवर्नर के हस्ताक्षर के पास हैं. अगर आपकी जेब में भी कोई 500 का नोट पड़ा है तो ऐसे पुष्टि कर लें कि वो नोट असली है या नकली. ऐसे पहचानें 500 के असली नए नोट को.
इस नोट पर देवनागरी में 500 लिखा दिखेगा.
नोट के दाहिनी तरफ सर्कल बॉक्स जिसमें 500 लिखा दिखेगा.
500 के नोट को लाइट के सामने रखने पर यहां 500 लिखा दिखेगा.
नोट के दाहिनी तरफ अशोक स्तम्भ है.
इस नोट को आंख के सामने 45 डिग्री के एंगल पर रखने पर यहां 500 लिखा दिखेगा.
यहां लिखे नंबर 500 का रंग बदलता है. इसका कलर हरा से नीला हो जाता है.
ऊपर में सबसे बाईं तरफ और नीचे में सबसे दाहिने तरफ लिखे नंबर बाएं से दाएं तरफ बड़े होते जाते हैं.
पुराने नोट की तुलना में गारंटी क्लॉज, गवर्नर के सिग्नेचर, प्रॉमिस क्लॉज और आरबीआई का लोगो दाहिनी तरफ शिफ्ट हो गया है.
नोट को हल्का से मोड़ने पर सिक्योरिटी थ्रीड का कलर हरा से नीला हो जाता है.
नोट में पीछे की तरफ भारतीय ध्वज के साथ लाल किले की तस्वीर है.
नोट की प्रिंटिंग का साल लिखा हुआ है.
नोट के पीछे स्वच्छ भारत स्लोगन के साथ का लोगो भी है.
नोट में सेंटर की तरफ लैंग्वेज पैनल है.