
सिंहवाड़ा। प्रखण्ड क्षेत्र के भरवाडा में जानकी सेना द्वारा खिचड़ी भोज व कार्यकर्ता सम्मान समाहरोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मैथिली गीतों से किया गया । समाहरोह में मुख्य अतिथि के तौर पे जानकी सेना के मुख्य संरक्षक मिर्तुंजय झा रहे। मौके पे हेमंत झा, नंदकिशोर साह, महानंद मिश्र , रौशन मिश्रा , सूरज कुमार गुप्ता, कुमार अभिषेक, विकाश शर्मा, रणजीत झा, रौशन सिंह, आदि ने अपने विचार रखे