जवाहर इंटरनेशनल स्कूल चल रहे वार्षिक खेल खुद प्रतियोगता के आज अन्तिम दिन विद्यालय के बच्चों के बीच ही अंतिम मैच खेला गया जिसमें क्रमशः लड़को में ग्रीन हॉउस क्रिकेट व कब्बड्डी में तथा लड़कियों में रेड हॉउस कब्बड्डी व ब्लू हॉउस बैडमिंटन में विजयी हुए ।
सभी विजेता टीम को विद्यालय के निदेशक श्री संतोष कुमार रौशन और विद्यालय प्रचार्य अशोक कुमार सिंह द्वारा पुरुस्कृत किया गया ।साथ ही श्री रौशन ने कहा कि खेल हमारे जीवन में बहुत जरूरी है खेल से हमरा मानसिक और शारिरिक विकास होता है , इसके साथ ही उन्होंने विद्यालय को cbse से मान्यता मिलने पर हर्ष जताया और इसका श्रेय विद्यालय के शिक्षकों को दिया और खेल खुद प्रतियोगिता के सुंदर आयोजन के लिए शरीरिक शिक्षक आदित्य पांडेय और उपेन्द्र कुमार का विशेष ध्न्यवाद दिया । मौके पर विद्यालय के शिक्षक दीपक कुमार ,संजय कुमार , रौशन कुमार , आ रेन पांडेय , मयंकेश्वर पांडेय ,रविकांत शर्मा आदि उपस्थित रहे