कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 4 की अगली सीरीज जल्द ही दर्शकों के बीच आने वाली है। फिल्म की शूटिंग इन दिनों राजस्थान के जैसलमेर में चल रही है। हाल ही में एक्ट्रेस कृति सेनन ने इंस्टग्राम से सेट की तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वह अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल और पूजा हेगड़े के साथ मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं। डिनर के दौरान की यह तस्वीरें यह बखूबी बयां कर रही हैं कि फिल्म एंटरटेनमेंट से भरपूर होगी। आपको बता दें कि फिल्म की शूटिंग लंदन में पूरी होने के बाद कुछ सीन राजस्थान के रणथंभौर किले और आस-पास के इलाके में शूट किए गए थे। अब फिल्म की शूटिंग जैसलमेर में हो रही है। सुनने में आया है कि फिल्म में नजर आने वाले सारे कलाकार इस समस जैसलमेर में हैं। कॉति सैनॉन, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, पूजा हेगड़े और रितेश देशमुख और अक्षय कुमार ने पिंक सिटी में अपना कब्जा किया हुआ है। बॉलीवुड की कॉमेडी फिल्म हाउसफुल का चौथा सीक्वल इन दिनों काफी सुर्खियों में है। बताया जा रहा है कि डायरेक्टर साजिद खान ने पहले इसी फिल्म के एक गाने को शूट किया है। फिल्म में अक्षय कुमार और बॉबी देओल के साथ रितेश देशमुख आएंगे। खास बात यह है कि हाउसफुल सीरीज में पहली बार बॉबी देओल नजर आने वाले हैं। अक्षय कुमार, बॉबी देओल के साथ आखिरी बार थैंक यू में नजर आए थे। बताया जा रहा है कि डायरेक्टर साजिद खान ने इस फिल्म के अधिकतर हिस्से को शूट कर लिया है। कहा जा रहा है यह हाउसफुल सीरीज का सबसे कॉमेडी हिस्सा है। वहीं ‘शादी में जरूर आना’, ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ और ‘गेस्ट इन लंदन’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा भी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हाउसफुल 4’ में व्यस्त हैं। फिल्म में कृति खरबंदा के अलावा एक्ट्रेस कृति सेनन भी नजर आएंगी|