भारत नेपाल के बीच अक्टूबर से दौड़ेगी रेल। जयनगर-जनकपुर-कुर्था रेल खंड के 70% हिस्सों पर अबतक बिछाई गयी रेल की पटरियां। यह अयोध्या से दरभंगा होकर सीधे जुड़ेगा एतिहासिक और धार्मिक शहर जनकपुर, से और नेपाल तक होगी सीधी रेल सेवा। जिससे यात्रियों का यात्रा होगा और भी आसान, लोग नेपाल और भारत के ऐतिहासिक स्थानो का कर सकेंगे आसानी से दीदार ।