जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सचिव अनिल परिहार और उनके भाई अजीत परिहार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । इस घटना पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत कई बड़े नेताओं ने दुख जताया है ।
राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि अनिल परिहार और उनके भाई की हत्या से दुखी-हैरान हूं । जम्मू कश्मीर राज्यपाल के सलाहकार से घटना के बारे में जानकारी ली है, पीड़ित परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं ।
अधिकारियों ने बताया कि बीजेपी की राज्य इकाई के सचिव अनिल परिहार और उनके भाई अजीत किश्तवाड़ में अपनी दुकान से लौट रहे थे कि इसी दौरान उन पर करीब से गोलीबारी की गई । उन्होंने बताया कि हमलावर इन दोनों भाइयों का घर लौटने का इंतजार कर रहे थे और हमलावरों ने उन्हें निशाना बनाने के लिए पिस्तौल का इस्तेमाल किया । उन्होंने बताया कि दोनों भाइयों को अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत लाया घोषित कर दिया ।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह , धर्मेंद्र प्रधान , जितेंद्र सिंह , शाहनवाज हुसैन , वसुंधरा राजे , उमर अब्दुल्ला सहित कई शीर्ष नेताओं ने दुख जाहिर किया