शनिवार को पूरे देश में पूरे धूमधाम से करवा चौथ का व्रत संपन्न हुआ. सुहागिनों द्वारा अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए रखे जाने वाले इस व्रत को हर किसी ने हर्षोल्लास से मनाया. चाहे अभिनेत्री हो, स्टार हो या फिर राजनेता. भारतीय राजनीति में बड़ा कद रखने वालीं बीजेपी नेता और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी करवा चौथ का व्रत रखा. करवा चौथ के व्रत के बाद सुषमा स्वराज ने सोशल मीडिया पर जो तस्वीर पोस्ट की है, वह लोगों को खूब पसंद किया जा रहा है. बता दें कि इस दिन चांद का दीदार कर महिलाएं अपना व्रत तोड़ती हैं. बता दें कि करवा चौथ के दौरान सभी शादीशुदा महिलाएं अपनी पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं. करवा चौथ का व्रत निर्जला होता है. इस दिन चांद निकलने तक महिलाएं ना कुछ खा सकती हैं और ना पानी पी सकती हैं. इसी वजह से करवा चौथ के चांद का बड़ा बेसर्बी से इंतज़ार रहता है. भूखी-प्यासी महिलाएं शाम खत्म होते ही टकटकी लगाए चांद की राह देखती रहती हैं. 27 अक्टूबर को चतुर्थी तिथि का प्रारंभ शाम 6:37 मिनट पर हुआ, जो 28 अक्टूबर 04:54 मिनट तक रहा.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अपने पति संग एक तस्वीर पोस्ट की. इस तस्वीर में सुषमा स्वराज लाल साड़ी में दिख रही हैं. लाल रंग की साड़ी में अपने पति स्वराज कौशल के साथ काफी सुंदर लग रही हैं. उनके ऊपर सिल्क साड़ी काफी खूल रही है. सुषमा स्वराज के इस ट्वीट को करीब 25 हजार से अधिक लोगों ने पसंद किया है.करवा चौथ व्रत की शाम विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर सभी को करवा चौथ की शुभकामनाएं भी दीं.