✍️*पटना*।:- जन शक्ति भवन के सभागार में पत्रकार पेंशन /पत्रकार सुरक्षा कानून /आवास/ एक्रीडिटेशन कार्ड और कई अन्य मांगों को लेकर बैठक की गई । बैठक का नेतृत्व श्री एस एन श्याम वरीय पत्रकार / बिहार प्रेस मेंस यूनियन अध्यक्ष के देखरेख में किया गया । इस बैठक मे प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल, पोर्टल, वेब पोर्टल पत्रकारों की उपस्थिति काफी संख्या में देखने को मिली । बैठक में सभी पत्रकार ने अपनी मांगों को लेकर सरकार से बात करने की मांग रखी। बैठक में सभी मुद्दों पर बात होने के उपरांत यह निर्णय लिया गया की 5 मार्च को पटना के कारगिल चौक समीप सभी पत्रकार के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा । सात लोगों की कमेटी बनाई गई जिनकी देखरेख में सारा कार्य किया जाएगा । सभी मीडिया कर्मी के पत्रकारों द्वारा धरना पर बैठ कर सरकार के समक्ष अपनी बात को रखेंगे और अति शीघ्र हमारी मांग को सरकार पूरी करें इसके लिए एकजुट होकर हम सभी पत्रकार बंधु धरना को सफल बनाएंगे।