(जाले) दरभंगा–जन अधिकार पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो बिना किसी भेदभाव के सबों को एक साथ लेकर चलती है। पार्टी में भेदभाव की रत्ती बराबर भी कोई गुंजाइश नहीं है। गरीबों के मसीहा पप्पू यादव हमेशा दबे कुचले लोगों को आवाज देने का काम करते हैं। लोगों के दुख दर्द को अपना दुख दर्द समझते हैं। उक्त बातें पूर्व मंत्री अखलाकुर रहमान ने सिंहवाड़ा प्रखंड के रामपट्टी में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से कही। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा वालों ने इलेक्शन से पहले यह कहा था कि बीजेपी सरकार का गठन किया जाएगा तो काला धन वापस आएगा लेकिन चार साल सरकार को हो गए और अभी तक काला धन वापस नहीं आया। देश में बेरोजगारी बढ़ रही है जब भाजपा देश में सत्ता में नहीं थी तो कहती थी कि हर साल दो करोड़ बेरोजगार को रोजगार मिलेगा। लेकिन चार साल बीत जाने के बाद भी अपने किए हुए वादा को पांच प्रतिशत भी पूरा नहीं किया और देश का सर्वेक्षण बताता है कि चौदह प्रतिशत बेरोजगारी बढ़ी है। वहीं मोदी सरकार में रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल, उर्वरक उत्पादों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सह प्रदेश प्रवक्ता फैसल रहमान आमीर ने संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग इस देश को स्वतंत्र के लिए बलिदान दिया उन्होंने कभी नहीं सोचा होगा कि इस देश में नफरत की राजनीति होगी बल्कि उन्होंने इस देश को सोना की चिड़िया बनाकर रखा लेकिन वर्तमान सरकार केवल घृणा वाली राजनीति को हवा देकर सत्ता हासिल करना चाहती है और गाय गोबर की राजनीति में अपने चार वर्षीय समय यूं ही गुजार दी। अगर उन्हें गाय से ज्यादा ही प्यार है तो उसे राष्ट्रीय जानवर क़रार दे और जहां जहां उसकी सरकार है पहले अपने कार्यकाल वाले राज्य में पूरी तरह गौहत्या बंद कराऐ। अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष अरशद रहमान ने कहा कि चुनाव के दौरान, भारतीय जनता पार्टी भगवान राम को याद रखेगी और जब चुनाव खत्म हो जाता है तो नाथूराम गोडसे याद आ जाता है। भगवान राम के मानने वाले कभी धर्म के नाम पर राजनीति नहीं करते हैं।प्रदेश महासचिव उमैर खान, प्रदेश उपाध्यक्ष इरफान सैफी, मोहम्मद इरशाद अशरफ, मुहम्मद तनवीर प्रदेश प्रधान महासचिव, इफ़्तिख़ार अहमद सितामाढी जिला अध्यक्ष डाक्टर अरशद रहमान, अजय गुप्ता आदि ने भी सभा को संबोधित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में तौसीफ अहमद, महबूब आलम, मोहम्मद कासिफ इकबाल, मोहम्मद मुदससिर, मोहम्मद आसिफ आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सभा का संचालन महबूब टाइलेंट और अध्यक्षता फैसल रहमान आमीर ने किया।
