सिंहवाड़ा। थाना क्षेत्र के भरवाड़ा ग्राम कचहरी परिसर में सोमवार को जन्मास्टमी पर्व को लेकर आयोजित बैठक की अध्य्क्षता करते हुए थानाध्य्क्ष बरुन कुमार गोस्वामी ने कहा कि सभी पूजा कमिटी को लाइसेंस लेना आवश्यक है। भीड़भाड़ वाले जगहों पर सादे लिबास में महिला पुलिसकर्मी की तैनाती की जाएगी आसामाजिक तत्व पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी। वही
सरपंच प्रतिनिधि नन्दकिशोर साह ने मेले के कारण लगने वाली भीषण जाम की समस्या से थानाध्य्क्ष को अवगत कराया व यातायात सुचारू ढंग से रखने हेतु पुलिस बल की मांग की वही
वही अल्पंसख्यक आयोग के पूर्व सदस्य अहमद अली तमन्ने ने कहा कि सभी समुदाय को आपस मे मिल जुलकर पर्व मानना चाहिए मौके पर स्वर्णकार संघ अध्य्क्ष शम्भू ठाकुर में बौका चौक से भगवती स्थान तक सीसीटीवी कैमरे से उचक्के पर निगरानी रखने , नशेड़ीयो पर करवाई की मांग की मौक की बैठक में सभी सदस्यों ने आपसी भाईचारगी से पर्व मनाने की बात कही मौके पर पूर्व मुखिया शम्भू ठाकुर, लक्ष्मी साह,समीम खान,उपेंद्र साह, सुरेंद्र ठाकुर चुन्नु, राकेश ठाकुर सूूूरज कुमार गुप्ता ने अपने विचार रखे
